गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

राजनीतिक विचारधारा

मनुष्य में कई सारे गुण आनुवंशिक होते हैं लेकिन अब पता चला है कि हमारे राजनीतिक विचार के पीछे भी गुणसूत्रों का कमाल काम करता है.

हमारे राजनीतिक विचारों को बनाने और उन्हें प्रभावित करने में कई कारक जिम्मेदार होते हैं, मसलन- हमारी परवरिश, हमारा व्यवसाय, शायद हमारे दोस्त और साथी भी.

लेकिन इधर कुछ सालों से इस तरह की बातों के पक्ष में काफी प्रमाण दिए जा रहे हैं कि हमारी पसंद- नापसंद को प्रभावित करने में कुछ और तत्व जिम्मेदार हो सकते हैं. खासकर हमारे राजनीतिक विचार हमारे जीन्स से भी प्रभावित हो सकते हैं.

राजनीतिक विचारों को जीन्स का हिस्सा समझने वाली धारणा को आजकल काफी स्वीकृति मिल रही है. इतनी ज़्यादा कि अब जीनोपॉलिटिक्स नामक अध्ययन का एक नया क्षेत्र ही तैयार हो रहा है.

इसकी शुरुआत इस प्रमुख अध्ययन से हुई जिसमें ये दिखाया गया कि हमशक्ल जुड़वाँ बच्चों के राजनीतिक विचार उन जुड़वाँ बच्चों की तुलना में कम समान होते हैं जिनकी शक्लें नहीं मिलतीं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for giving your comments.

अयोध्या में आज का आधुनिक सुविधाएं

  राममंदिर परिसर राममय होने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा। रामलला के दरबार में रामभक्तों को दिव्य दर्शन की अनुभूति होगी। एक साथ ...