दंडक बन प्रभु कीन्ह सुहावन।
जन मन अमित नाम किए पावन॥
निसिचर निकर दले रघुनंदन।
नामु सकल कलि कलुष निकंदन॥
***
प्रभु श्रीराम जी ने भयानक दण्डक वन को सुहावना बनाया था, परन्तु नाम तो असंख्य मनुष्यों के मनों को पावन करने वाला है। श्रीरघुनन्दन जी ने पापीयों के दल का नाश किया था, लेकिन नाम तो कलियुग के समस्त पापों की जड़ को ही नाश करने वाला है।
***
‐--‐-‐‐--------------‐-------------------------------------------
🌺🌼🌻🚩जय श्री सीतारामजी की🚩🌻🌼🌺
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for giving your comments.